कृषि और पशुपालन को स्वरोजगार के रूप में अपनाएं युवा : किशोरी लाल

राष्ट्रीय कृषि ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) के 42वें स्थापना दिवस  पर पशुपालन और मत्स्य पालन गतिविधियों में जुड़े  किसानों के लिए क्रेडिट जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।
    बीड़ के स्मृति सदन में आयोजित ज़िला स्तरीय कार्यक्रम में  मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज, किशोरी लाल ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। 
    इस अवसर पर लोगों को संबोधित करते हुए मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार किसानों व पशुपालकों की आय बढ़ाने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि  प्रदेश सरकार ने  लोगों को पशुपालन की ओर आकर्षित करने तथा आय को बढ़ाने के लिये गाय का दूध 80 रुपए प्रति लीटर तथा भैंस का दूध 100 रुपए प्रति लीटर की दर से खरीदने का फैसला लिया है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस निर्णय से युवा स्वरोजगार की ओर भी प्रेरित होंगे। उन्होंने किसानों से देसी और अच्छी नस्ल के दुधारू पशुओं को पालने का आह्वान किया।
      उन्होंने इस  अवसर पर नाबार्ड की ओर से 
 256 किसानों को  153.60 लाख के किसान क्रेडिट कार्ड वितरित किए । कार्यक्रम में पीएनबी और एसबीआई, केसीसीबी और एचपीजीबी बैंक भी लाभार्थियों के स्वीकृत पत्रों के साथ उपस्थित रहे।
     कार्यक्रम में  पैराग्लाइडिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग शर्मा,   प्रधान बीड़ सुरेश ठाकुर , डीडीएम नाबार्ड  हिमांशु साहू,    एलडीएम कुलदीप,   पीएनबी से अनुराग शर्मा, डॉ. देवेश ठाकुर,  पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. सचिन सूद सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी , पंचायत के  प्रतिनिधि , किसान तथा गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu