हिमाचल पथ परिवहन निगम की साधारण बस में 3 यात्रियों को बिना टिकट दिए ले जा रहे कंडक्टर को निलंबित कर किया गया है। एचआरटीसी मुख्यालय के निरीक्षण दस्ते ने दिल्ली से रामपुर आ रही बस को शुक्रवार रात 11:37 बजे डेराबस्सी के पास निरीक्षण के लिए रोका।
इंस्पेक्टर बलबीर सिंह और सब इंस्पेक्टर गुरबचन सिंह ने जब टिकट जांचे तो तीन यात्रियों के पास टिकट नहीं पाए गए। बस में कुल 45 यात्री सवार थे। पूछताछ में यात्रियों ने बताया कि कंडक्टर ने उनसे किराया तो ले लिया था , लेकिन टिकट नहीं दिया। रामपुर डिपो की बस में पवन बतौर चालक और जगदीश बतौर परिचालक तैनात थे।
परिचालक जगदीश ने तीन यात्रियों से 2493 रुपए बतौर किराया वसूलने के बावजूद टिकट नहीं दिया। सेवा में कोताही बरतने पर निगम प्रबंधन ने क्षेत्रीय प्रबंधक रामपुर को परिचालक जगदीश को निलंबित करने के आदेश जारी कर दिए हैं। क्षेत्रीय प्रबंधक रामपुर प्रेम कश्यप ने बताया कि तुरंत प्रभाव से परिचालक जगदीश चंद की सेवाओं पर रोक लगा दी गई है और टिकटिंग मशीन जमा कर ली गई है।
0 Comments