आनी में बादल फटने से मची तबाही, घर के घुसा बारिश का मलबा।

हिमाचल में इस वर्ष हुई भारी बारिश ने खूब तबाही मचाई है। बीती रात आनी उपमण्डल में बादल फटने से बारिश का मलबा ग्राम पंचायत नम्होंग के गांव शरण में प्रवीण लता  ( प्रभारी कल्चर ग्रुप हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आनी) पत्नी प्रवीण कुमार के घर में घुस गया है तथा घर के बाहर रखें बर्तन भी पानी में बह गए है । साथ ही घर का डंगा गिरने से पूरे घर को खतरा बना हुआ है।
हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आनी सरकार तथा प्रशासन से मांग करती है कि इस परिवार को जल्द से जल्द सहयोग प्रदान किया जाए । ताकि जल्दी ही घर का डंगा लगाया जाए और इनके घर को गिरने से बचाया जा सके। हिमाचल ज्ञान विज्ञान समिति आनी के अध्यक्ष उत्तम कौशल ने अपील की है कि  बीती रात पूरे आनी क्षेत्र में जहां-जहां भी भारी बारिश से इस तरह का नुकसान हुआ है सरकार,प्रशासन एवं आम जनता उन परिवारों का पूर्ण सहयोग करें ताकि परिवार सुरक्षित बच सकें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu