सैंज घाटी में जन जीवन अस्त व्यस्त,राशन की कमी,मोबाइल सिग्नल ठप्प,कई लोग बेघर व सड़कें तबाह।

16 जुलाई।
महेन्द्र पालसरा।
उपतहसील संवाददाता सैंज।
ज़िला कुल्लू की सैंज घाटी में सोती ,सिऊंड ,करटाह ,न्यूली शैंशर सड़क भारी बारिश के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद हो गई है । गांव में राशन की बहुत कमी हो गई है। जिसके कारण ग्रामीणों को 35- 40 किलोमीटर पहाड़ी वाले रास्ते से होकर सैंज राशन के लिए पहुंचना पड़ रहा है। यह रास्ते भी खतरे से खाली नहीं है। लगभग 1 सप्ताह से मोबाइल फोन में सिग्नल भी नहीं है। इसके कारण सभी ग्रामीणों का अपने रिश्तेदारों से संपर्क टूट गया है। साथ ही पानी की पाइपें भी भारी भूस्खलन के कारण जगह-जगह टूटी हुई है ।ग्रामीणों को बहुत ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। सैंज घाटी के सैंज बाजार ,करटाह न्यूली, शाक्टी, मरोड़ शुगाड़ आदि गांवों में कई दुकाने व घर गिरकर तबाह हो गए हैं। लोग बेघर हो गए हैं। ग्रामीण आलम चंद पालसरा मीराबाई सब्जा चंद, हीरा लाल शर्मा ,रोशन शर्मा, तापे राम गिरधारी लाल , चेतराम सोनी आदि ने सरकार से गुहार लगाई है कि शीघ्र अति शीघ्र सभी ग्रामीणों को सहायता प्रदान की जाए। जिलाधीश आशुतोष गर्ग का कहना है कि प्रशासन के सभी अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं कि घाटी में सड़क, सिग्नल व पानी की व्यवस्था शीघ्र हो।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu