हिमाचल में 10 व 11 जुलाई को शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद, प्रदेश सरकार ने लिया फैसला।

हिमाचल प्रदेश  में भारी बारिश से जन-जीवन अस्त व्यस्त हो गया है । जगह-जगह भूस्खलन व बाढ़ के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई है। इसी के मद्देनजर प्रदेश सरकार ने 10 व 11 जुलाई को प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थान बंद रखने का फैसला लिया है।
बागवानी मंत्री जगत सिंह नेगी ने बताया कि शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने यह फैसला लिया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में लगातार भारी बारिश हो रही है। जिस कारण घरों से बाहर निकलना भी मुश्किल हो गया है । प्रदेश में गत शनिवार सुबह से ही  लगातार बारिश हो रही है जिसके कारण अधिकतर संपर्क मार्ग अवरुद्ध हो गए हैं तथा सभी नदी व नाले उफान पर हैं I

मौसम विभाग द्वारा भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। लिहाजा अगले 2 दिनों तक स्कूल-कॉलेज सहित सभी प्रकार के निजी व सरकारी  शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu