लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि भारी बरसात से हिमाचल में जो त्रासदी हुई है, उससे उभरने के लिए सरकार पूरी मजबूती से काम कर रही है। उन्होंने पर्यटकों को विश्वास दिलाते हुए कहा कि हिमाचल यात्रा के लिए सुरक्षित है और वे यहां आकर प्रदेश की खूबसूरती वादियों का लुफ्त उठा सकते हैं। विक्रमादित्य सिंह ने शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि प्रदेश के कुल्लू-मनाली, मण्डी व शिमला सहित प्रदेश के अन्य स्थानों पर भारी बारिश से खूब तबाही हुई है और सरकार उससे बाहर निकलने का पुरजोर प्रयास कर रही है। मुख्यमंत्री और पूरी कैनिबेट की टीम रिस्टोरेशन का कार्य पूरी मजबूती से प्रदेश में कोने-कोने में कर रही है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि इस आपदा से प्रदेश में पर्यटन कारोबार बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। उन्होंने कहा कि हालांकि अब प्रदेश की स्थिति दिन-प्रतिदिन बेहतर हो रही है और प्रदेश अब सैलानियों के घूमने के लिए सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि सैलानियों का सफर सुरक्षित हो और उन्हें यहां हर सुविधा मिले, उसके लिए सरकार प्रयास कर रही है।
0 Comments