जय भवानी माँ स्वयं सहायता समूह गंच्छवा ने छेड़ा स्वच्छता अभियान, गांववासियों के सहयोग से संवारे प्राकृतिक जल स्त्रोत।

विकासखण्ड आनी के दलाश क्षेत्र के तहत जय भवानी माँ स्वयं सहायता समूह गंच्छवा ने रविवार को स्वच्छता अभियान छेड़ा और पनाहर में प्राचीन प्राकृतिक जल स्रोत की सफाई की।
वैसे गांववासी समय-समय पर पनाहर के प्राचीन प्राकृतिक जल स्त्रोत की साफ-सफाई की तरफ  विशेष ध्यान देते रहते हैं और इसमें सभी गांववासी विशेष सहयोग करते हैं।
जय भवानी माँ स्वयं सहायता समूह गंच्छवा की प्रधान व वार्ड सदस्या कमला देवी ने बताया कि 
गंच्छवा की मातृशक्ति द्वारा समय-समय पर इस तरह के सफाई अभियान चलाए जाते है और साथ ही समूह अन्य सामाजिक जागरूकता कार्यक्रमों में भी सक्रिय भूमिका निभाता है।



समूह की प्रधान कमला देवी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में समूह की सदस्या हीरा देवी,किरना देवी, दुर्गा देवी,रीमा देवी,रोशना देवी,सीता देवी व ग्रामीण अदित्य,शान्ति व सतपाल सहित अन्य लोगों ने अपना विशेष योगदान दिया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu