सैंज के न्यूली गांव को घोषित किया जाए डेंजर जोन।

जिला कुल्लू के न्यूली और सैंज मे आई  बाढ़ के बारे  न्यूली गांव के लोगो ने डायरेक्टर एचपीपीसीएल से साथ नुकसान का जायजा लेने के लिए चर्चा की गई। उन्होंने जल्द से जल्द नदी किनारे बसे सभी गांवों को सुरक्षित करने के लिए मांग रखी।ग्रामीनों ने जिला प्रशासन व सरकार से आग्रह किया है कि न्यूली गांव को डेंजर जोन घोषित किया जाए।खतरे को देखते हुए न्यूली गांव में अब कोई भी परिवार अपने घर मे नहीं रह सकता। स्थानीय प्रधान भगतराम,महेंद्र सिंह, राजकुमार, ज्ञान सिंह, कृष्ण,दुलीचंद,ज्ञान सिंह व मान सिंह का कहना है कि जल्द ही ग्रामीण की समस्या हल करें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu