6 जुलाई ।
Demanding prices of tomatoes to the farmers; 23 kg crate sold for Rs 2200, traders picking crops from the fields.
लाल सोने के नाम से जाना जाता बल्ह का टमाटर इस बार पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। टमाटर की मांग इतनी बढ़ गई है कि बाहर से आए हुए व्यापारी किसानों के खेतों में पहुंचकर उसे महंगा खरीद रहे हैं। पहली बार बल्ह में एक के्रट टमाटर केवल दो हजार रुपए से लेकर दो हजार रुपए में बिक रहा है। अब तक बल्ह के टमाटर इतने महंगे नहीं हुए हैं। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और जम्मू-कश्मीर तक इस लाल सोने की रोशनी फैली हुई है।
वहाँ के व्यापारी इससे बल्ह में टमाटर खरीद रहे हैं। व्यापारी टमाटर की कीमत रंग और साइज पर निर्भर करती है। 22 से 23 किलो के गोल और बड़े लाल सुर्ख टमाटर का एक के्रट 2200 रुपये है। विभिन्न पंचायतों में एक-एक किसान ने दस से पंद्रह लाख रुपए के टमाटर बेचे हैं। जून में भारी बारिश ने टमाटर की फसल पर बुरा असर पड़ा, जिसमें चलते ब्लाइट जैसे बीमारियां लगभग 30% फसल को खा गईं।
चंडयाल पंचायत के वरुण सैणी, परीक्षित सैणी, चमन शर्मा, सुनील सैणी, रमन सैणी, मुनीश सैणी तथा देवेंद्र सैणी ने बताया कि यहां के किसान अब टमाटर की खेती कर रहे हैं, क्योंकि बारिश ने 35 प्रतिशत फसल बर्बाद कर दी है। । इस बार अचानक हुई भारी बारिश ने फसल को बीमार कर दिया, जिसके परिणामस्वरूप लगभग ३० से ३५ प्रतिशत फसल बर्बाद हो गई।
1100 हेक्टेयर क्षेत्र में टमाटर की खेती बल्ह में हो रही है, डाक्टर डीसी चौहान, विषयवाद विशेषज्ञ विकास खंड बल्ह, के अनुसार। बल्ह में लगभग एक हजार हेक्टेयर में टमाटर की खेती की जाती है। इस बार बारिश और बीमारी के चलते टमाटर की फसल 25 से 30 प्रतिशत घटी है, लेकिन किसान अच्छे दाम मिलने से खुश हैं।
0 Comments