भूस्खलन होने से शंगचुल महादेव मंदिर को खतरा ,ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग से की क्रैट बाल या डंगा लगाने की मांग ।

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के ग्राम पंचायत शांघड़ के मेला मैदान के साथ शंगचुल महादेव का मंदिर है। भारी बारिश के कारण   इस मंदिर के पास भूस्खलन हो रहा जिससे मंदिर को खतरा हो सकता । ग्रामीणों का कहना है कि शंगचुल महादेव के मंदिर के साथ क्रैट बाल या डंगा लगाया जाए। जिससे मंदिर को भूस्खलन की चपेट में आने से बचाया सके।


 ग्रामीण यशपाल पालसरा, सत्य प्रकाश पालसरा, हीरा नेगी, ज्ञानु नेगी, यशवंत नेगी , सुरेश कुमार, नीरत कुमार,लेदु, जितेंद्र कुमार, प्रेम सिंह और प्रेम का कहना है कि भारी बारिश के कारण शंगचुल महादेव के मंदिर के पीछे भूस्खलन हो रहा है।
जिससे मंदिर को खतरा हो सकता है। उन्होंने  लोक निर्माण विभाग से मंदिर के साथ क्रैट बाल या डंगा लगाने की मांग की है । वहीं एसडीएम बंजार हेम दास वर्मा ने कहा कि इस बारे में  लोक निर्माण विभाग व  तहसीलदार से रिपोर्ट मांगी जाएगी ताकि ग्रामीणों की समस्या हल हो सके।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu