सीएम सुक्खू आज से कांगड़ा-हमीरपुर के दौरे पर रहेंगे।




5 जुलाई।

CM Sukhu will be on Kangra-Hamirpur tour from today.

 मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू, जो स्वास्थ्य जांच के लिए चंडीगढ़ गए थे, पूरी तरह फिट हैं और बुधवार से कांगड़ा और हमीरपुर जिलों का दौरा करेंगे। शाहपुर में एक आदर्श पुलिस थाना भवन का शिलान्यास करने के लिए वह चंडीगढ़ से गगल एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद हिमाचल प्रदेश में पहली बार आयोजित ड्रोन कानक्लेव में भाग लेने के लिए पालमपुर जाएंगे। इसके बाद गृह जिला हमीरपुर का दौरा शुरू होगा। मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू छह जुलाई से 10 जुलाई तक हमीरपुर में रहेंगे। इससे पहले, मुख्यमंत्री ने मई में 10 दिवसीय कांगड़ा दौरा किया था। मुख्यमंत्री नादौन में 6.54 करोड़ रुपये का जल शक्ति विभाग का विश्राम गृह और 17.22 करोड़ रुपये का बहुउद्देशीय हॉल का शिलान्यास करेंगे। वह छह जुलाई को नादौन में मिनी सचिवालय परिसर का भी उद्घाटन करेंगे। 24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति भवन, धनेटा, मुख्यमंत्री सात जुलाई को शिलान्यास करेंगे।

वह मौलाघाट में इलेक्ट्रिक बस डिपो और हेलिपैड स्थल का भी दौरा करेंगे, साथ ही अखिल भारतीय राफ्टिंग मैराथन की शुरुआत भी देखेंगे। आठ जुलाई को हमीरपुर जलशक्ति विभाग के मुख्य अभियंता कार्यालय ने उठाऊ जलापूर्ति योजना हमीरपुर के तहत 15 करोड़ रुपए से जल स्रोतों के उन्नयन और 11.36 करोड़ रुपए से कुडिहार-मसियाणा सड़क सुधार तथा विस्तार के कार्य का शिलान्यास किया. मुख्यमंत्री सलासी में। इसी दिन मुख्यमंत्री सुक्कर खड्ड पर 3.93 करोड़ रुपये की लागत का एक पुल का उद्घाटन करेंगे, जिससे खटवीं के निवासियों को फायदा होगा। मुख्यमंत्री 2.24 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित हमीरपुर जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय, परिवहन अपीलीय न्यायाधिकरण के कार्यालय और HPPCL के सौर कार्यालय का उद्घाटन करेंगे। 67 लाख रुपये की लागत से निर्मित हमीरपुर युद्ध स्मारक का शिलान्यास भी वह करेंगे।

हमीरपुर गल्र्स स्कूल को विज्ञान प्रयोगशाला देंगे मुख्यमंत्री सुक्खू नौ जुलाई को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (कन्या) हमीरपुर में 2.31 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित विज्ञान प्रयोगशाला, 93 लाख रुपए की लागत से निर्मित कैंटीन खंड और 48 लाख रुपए की लागत से निर्मित वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री भी हमीरपुर राजस्व विभाग की स्टॉफ आवासीय कॉलोनी, जो 2.01 करोड़ रुपए की लागत से बनेगी, और भगोट से फाफन ग्राम पंचायत ऊखली तक 5.27 करोड़ रुपए का सम्पर्क मार्ग का शिलान्यास करेंगे। मुख्यमंत्री भी जिला अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu