हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट को तीन नए जज मिल गए हैं। राजभवन में आयोजित एक सादे समारोह में राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने वरिष्ठ अधिवक्ता रंजन शर्मा, बिपिन चंद्र नेगी और जिला और सत्र न्यायाधीश राकेश कैंथला को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
हिमाचल हाईकोर्ट में चीफ जस्टिस को मिलाकर अब जजों की संख्या 12 हो गई है। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के अलावा मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति एमएस रामचंद्र राव, हाईकोर्ट के अन्य जज सहित अन्य अतिथि मौजूद रहें।
रंजन शर्मा 11 दिसंबर 1991 को एक वकील के रूप में नामांकित हुए। उन्हें 29 मार्च 2019 को वरिष्ठ एडवोकेट के रूप में नामित किया गया। वह एडिशनल एडवोकेट जनरल के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं।
बिपिन चंद्र नेगी भी पिछले 28 सालों से प्रैक्टिस कर रहे हैं। उन्हें 1994 में एडवोकेट नामांकित किया गया। हाईकोर्ट ने उन्हें कई मामलों में न्याय मित्र नामित किया।राकेश कैंथला ने 7 अगस्त 1995 को न्यायिक सेवाएं जॉइन की। वह अभी मण्डी सेशन जज के तौर पर सेवाएं दे रहे थे।
0 Comments