निरमण्ड खण्ड की ग्राम पंचायत दुराह में युवक मण्डल दुराह द्वारा रविवार को पर्यावरण संरक्षण का संदेश देते हुए खाली वन भूमि पर दयार , बान, एवम अन्य किस्म के 100 से अधिक पेड़ लगाए । जिसका लक्ष्य पौधा रोपण कर वन्य क्षेत्र में इजाफा करने के साथ फ्लोरा और फोना की विविधता को बढ़ाना है। युवक मण्डल दुराह के प्रधान देवेंद्र कुमार ने बताया कि वह हर वर्ष दुराह के साथ लगते जंगलों में वृक्षारोपण कर प्रदेश के जंगलों को हरा भरा बनाए रखने में मदद करते है। उन्होंने बताया कि 2001 से 2010 के दशक में हिमाचल में 38% क्षेत्र में वन थे वर्तमान में ये आंकड़ा 27% ही रह गया है। इस बिगड़ती हुए परिस्थिति को देखते हुए युवक मण्डल के सभी सदस्यों ने यह निर्णय लिया कि वह सभी वन सरक्षण में अपना योगदान देंगे । उन्होंने बताया कि युवक मण्डल दुराह प्रति वर्ष पर्यावरण सरक्षण में अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाता रहा है और आगे भी निभाएगा। इस मौके पर देवेंद्र कुमार,बाबू राम,आशीष कुमार,मोहन लाल,निशु कौशल,राहुल,विनय कश्यप,संजू बंधु,महेंद्र सिंह,महेश महाजन, राम लाल सहित अन्य सदस्यों ने वृक्षारोपण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया ।
0 Comments