जिला कुल्लू के सैंज घाटी के कोटलू पावर हाउस के पास पहाड़ी से निरंतर भूस्खलन हो रहा है जिसके कारण च्तेहड़ गांव को खतरा बना हुआ है । वहीं च्तेहड़ गांव निवासी कादशु राम का कहा है कि पहाड़ी से गिर रहे पत्थरों से उनके घर में लगे सीसे व अन्य सामान टूट गया है। उन्होंने सरकार व प्रशासन से मांग की है कि शीघ्र ही इस स्थान का निरिक्षण करें और उन्हें फौरी राहत प्रदान की जाए।
वही सैंज न्युली सड़क मार्ग भी इस पहाड़ी से हो रहे भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गई है। पंचायत प्रधान देऊरीधार भक्त राम,प्रेम सिंह,नरेश कुमार,जोग राज ने बताया कि भारी बाढ़ आने के कारण इस बार घाटी में बहुत नुकसान हुआ है।
उन्होंने कहा कि कोटलु पावर हाउस के पास शांघड पहाड़ी दरकने से च्तेहड़ गांव को खतरा हो गया है। इस गांव के कई परिवार अपने घर खाली कर चुके हैं।
0 Comments