पंजाब : 15 अगस्त को लेकर हाईअलर्ट पर पंजाब पुलिस पटियाला के बाद DGP ने रोपड़ रेंज के अधिकारियों से की मीटिंग सुरक्षा प्रबंधों का लिया जायजा

ABD NEWS पंजाब : स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर पंजाब पुलिस पूरी तरह हाईअलर्ट पर है। पुलिस द्वारा लोगों में सुरक्षा की भावना व ला एंड आर्डर बनाए रखने के उद्देश्य से सभी शहरों व अन्य मुख्य जगहों पर फ्लैग मार्च निकाले जा रहे है। DGP पंजाब गौरव यादव ने खन्ना, मोहाली व पटियाला के बाद अब रोपड़ रेंज के सभी अधिकारियों के साथ मीटिंग कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया। पंजाब पुलिस ने स्वतंत्रता दिवस से पूर्व राज्य में लगातार कई ऑपरेशन चलाए। इसके तहत कई संदिग्ध लोगों को राउंड-अप करने समेत नशा तस्करी के कई आरोपी गिरफ्तार किए गए। साथ ही सीमावर्ती जिलों से ड्रोन के जरिए पंजाब में आई नशा सामग्री और अन्य मामलों में हथियार भी बरामद किए गए हैं। DGP पंजाब गौरव यादव ने सभी पुलिस अधिकारियों को बेहतर समन्वय के साथ रूटीन की ड्यूटी समेत अन्य सभी प्रकार की गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखने के निर्देश दिए हैं। सभी जिला पुलिस के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर समूचे पंजाब में मजबूत सुरक्षा प्रबंध करने के निर्देश दिए है। किसी संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत सतर्कता के साथ कार्रवाई करने की हिदायतें भी दी गई। इस दौरान पुलिस अधिकारियों द्वारा DGP के साथ कई मामलों संबंधी विचार-विमर्श भी किया गया।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu