पंजाब संगरूर - धूरी में स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले मान का एलान नशे के खिलाफ थ्री लेयर योजना, 15 अगस्त के बाद तस्करों पर सख्त एक्शन, सी एम

 


ABD NEWS पंजाब : संगरूर - धूरी तस्करों ने सूबे में बड़ा और खतरनाक नेक्सस बना रखा है, जिसे तोड़ने के लिए सही सिरा तलाश रहे हैं। क्योंकि, यूरिया की बोरी को उल्टी तरफ से खोलने में आधा दिन लग जाता है और सही सिरे से चार सेकंड में खुल जाती है। नशे का कोढ़ खत्म कर पंजाब के सिर से कलंक धोने के लिए हमने थ्री लेयर प्लान बना लिया है। जिसे बता नहीं सकते। अगर वो लीक हो गया तो तस्कर कोई और रास्ता ढूंढ लेंगे। यह प्लान हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। 15 अगस्त के बाद तस्करों पर तेज और तीखी कार्रवाई होगी। इसका फर्क दिखाई देगा।

ये बातें सीएम भगवंत मान ने सोमवार को धूरी के गांव राजोमाजरा में कहीं। वे नए आम आदमी क्लीनिक के उद्घाटन समारोह में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि तस्कर पहले भी पकड़े गए और रोज पकड़े भी जा रहे हैं। गांव के लोगों के सहयोग से ही नशा खत्म होगा। तस्करों पर नकेल की ऐसी नथ बनाई है, जो एक बार पड़ गई तो वह पंजाब की जवानी खराब करने की दोबारा सोचेंगे भी नहीं। माफिया हमारा चाचा-भतीजा नहीं है। हमारे विधायक मंत्री भी कोई नशा नहीं बिकवा रहे। नए बच्चे नशे की तरफ न जाएं इसलिए 'खेड्डां वतन पंजाब दियां' शुरू कीं। खेलों में बच्चे लाए। पुलिस में भर्ती शुरू की । हर साल में 2200 युवा भर्ती होंगे। इसलिए युवा स्टेडियम में जाकर शरीर बनाने में जुट गए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu