ABD NEWS जालंधर : जालंधर लोगों को घर के निकट स्वास्थ्य सेवाएं देने के लिए राज्य सरकार की ओर से आम आदमी क्लीनिकों की संख्या में बढ़ोतरी की जा रही है। सोमवार को संगरूर में मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान तीसरे चरण में खुलने वाले आम आदमी क्लीनिकों का शुभारंभ करेंगे। इसके तहत जालंधर में 18 में से 17 आम आदमी क्लीनिकों में सेवाएं शुरू की जाएगी। सांसद, स्थानीय निकाय मंत्री, विधायक तथा प्रशासनिक अधिकारी यहां सेवाएं शुरू करवाएंगे। रविवार को सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने क्लीनिकों का दौरा कर जांच-पड़ताल की।
सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डा. रमन गुप्ता, एसएमओ डा. गुरमीत लाल सहित अन्य अफसरों व एसएमओ की टीमों ने तीसरे चरण में तैयार किए गए 17 आम आदमी क्लीनिकों का दौरा किया। डाक्टरों व स्टाफ की ड्यूटियां लगा दी गई हैं। विभाग की ओर से तैनात डाक्टरों, फार्मासिस्ट, क्लीनिक सहायकों तथा दर्जा चार कर्मियों ने कार्यभार संभाल लिया है। दवाइयों का स्टाक तथा टैब भी क्लीनिकों में पहुंचा दिए गए हैं। स्पोर्ट्स कालेज में आम आदमी क्लीनिक निर्माणाधीन होने की वजह से उसका उद्घाटन फिलहाल टाल दिया है। जिले में सांसद सुशील रिंकू बस स्टैंड, विधायक रमन अरोड़ा काजी मंडी, विधायक शीतल अंगुराल बस्ती दानिशमंदा तथा नकोदर की विधायक इंदरजीत कौर मान गढ़ा में सेवाएं शुरू करवाएंगे।
0 Comments