अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : स्कूलों के ओवरलोड वाहनों पर शिकंजा करते हुए ट्रैफिक पुलिस ने बुधवार को 28 वाहनों के चालान काटे। इन सभी वाहनों में क्षमता से अधिक छात्रों को स्कूल ले जाया जा रहा था। पुलिस ने बुधवार को स्कूलों के बाहर नाका लगाया था। अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ट्रैफिक पुलिस कमलप्रीत सिंह चहल ने आगे भी स्कूली वाहनों पर सख्ती जारी रखने की चेतावनी दी। जांच के दौरान ट्रैफिक पुलिस ने पाया कि स्कूली बसों और आटो में स्कूली छात्र भरे हुए थे। वाहनों के चालान करते हुए एडीसीपी ने कहा नियमों का उल्लंघन करने पर स्कूलों और बस मालिकों को नोटिस दिया जाएगा।
0 Comments