अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज जालंधर : वर्षा के बाद डेंगू के डंक का खतरा अभी टला नहीं है। शनिवार को डेंगू के दो नए मामले सामने आए, जिससे जिले में मरीजों की संख्या 31 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार सिविल अस्पताल की लैब में 28 सैंपलों की की जांच की गई, जिसमें से पांच को डेंगू होने की पुष्टि हुई। इनमें से दो मरीज जिले से संबंधित हैं। वहीं, विभाग के 2,516 घरों में दस्तक देने के बाद 22 जगह लारवा मिलने से आंकड़ा 811 तक पहुंच गया है। हालांकि, शनिवार को नगर निगम की ओर से कोई चालान नही काटा गया है। जिले में अब तक 65 चालान काटे जा चुके है। सिविल सर्जन डा. रमन शर्मा ने बताया कि डेंगू से प्रभावित मरीजों के घरों में टीमों ने सर्वे किया है। वहां छिड़काव करवाया गया है। इसके अलावा लोगों को डेंगू से बचाव के संबंध में जानकारी दी जा रही है।
0 Comments