जालंधर जिले में मिले डेंगू के 5 केस कुल संख्या बढ़कर 25 हुई ,76 लोगों के घरों के चालान काटे जा चुके

 


ABD NEWS जालंधर : जालंधर जिले में डेंगू का डंक लगातार बढ़ता जा रहा है। सोमवार को डेंगू के 5 केस मिले हैं। इनमें से 1 मरीज जालंधर व 4 दूसरे जिलों से संबंधित हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं, सेहत विभाग की तरफ से हॉट स्पॉट इलाकों में डेंगू के बचाव के लिए चौकसी बढ़ा दी गई है। जहां पर लारवा खत्म करने के लिए टीमों ने घर-घर जाकर लारवा की जांच के लिए मुहिम तेज कर दी है। सेहत अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे अपने आसपास साफ सफाई का प्रबंध रखे व साफ पानी न जमा होने दें। ताकि उसमें मच्छरों का लारवा न बन सके। अधिकारियों ने बताया कि प्रभावित इलाकों में सेहत विभाग की तरफ से लगातार नजर रखी जा रही है। विभाग की ओर से 1,95,842 घरों व जगहों की जांच की गई है। इनमें 720 जगहों से लारवा मिला है, जिसे मौके पर ही नष्ट करवा दिया है। 76 लोगों व घरों के चालान व नोटिस भी भेजे जा चुके हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu