पंजाब दहलाने की कोशिश नाकाम, 5 आतंकी गिरफ्तार, हथियार बरामद,

 


ABD NEWS पंजाब : मानयोग मुखमंत्री सरदार भगवंत सिंह मान के दिशा निर्देश पर आतंकवाद के खिलाफ पंजाब पुलिस का एक्शन जारी है। बीते दिन आतंकी मॉडयूल से जुड़े आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद आज फिर पुलिस को सफलता मिली है।

पंजाब पुलिस के स्टेट स्पेशल ऑपरेशन सेल(एस एस ओ सी) अमृतसर विंग ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के साथ जॉइंट ऑपरेशन के दौरान दूसरे दिन आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की फिराक में बैठे 5 आतंकीओ को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने इन आतंकीओ से विदेशी पिस्टल भी जब्त किए हैं। सभी हथियार ड्रोन के माध्यम से भारतीय सीमा से भेजे गए थे।

डीजीपी गौरव यादव ने बताया कि पकड़ा गया 5 सदस्यों का यह गैंग पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा और यू एस ए में बैठे उसके साथी गोल्डी बराड़ के इशारों पर काम कर रहा था।इनके पास से 2 फोरन मेड पिस्टल बरामद की गई हैं। जिनसे यह आतंकी पंजाब में आने वाले दिनों मे टारगेट किलिंग करने वाले थे।


बीते दिनों तरनतारन से पकड़े थे तीन आतंकी


डीजीपी यादव ने बताया कि बीते दिनों ही पुलिस ने तरनतारन के सरहाली पुलिस स्टेशन पर हमला करने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था।

यह आरोपी पाकिस्तान में बैठे आतंकी रिंदा के इशारों और भेजे गए हथियारों से आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने वाले थे।

इन्हें चैक रिपब्लिक में बैठे गुरदेव जस्सल और कनाडा में छिपे बैठे आतंकी लखबीर लंडा और सत्ता निर्देश दे रहे थे।


पंजाब का माहौल खराब करने की साजिश में


डीजीपी ने कहा कि इन दोनों मामलों में तार पाकिस्तान से जुड़ रहे हैं। स्पष्ट है कि पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के इशारों पर पंजाब का माहौल खराब करने की कोशिशें चल रही हैं, लेकिन पंजाब पुलिस इन्हें निष्क्रय करने में सफल रहे है।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu