पंजाब,70 किलो चूरापोस्त सप्लाई करने जा रहे दो तस्कर गिरफ्तार


 अखण्ड भारत दर्पण (ABD) न्यूज पंजाब : जालंधर 70 किलो चूरापोस्त की सप्लाई मोगा जिले में देने जा रहे जम्मू-कश्मीर के दो नशा तस्करों को आदमपुर पुलिस ने कैंटर सहित काबू कर लिया है। आरोपित कश्मीर से चूरापोस्त लाकर पंजाब के अलग-अलग इलाकों में सप्लाई करते थे। आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

आदमपुर थाना प्रभारी एसआइ मनजीत सिंह ने बताया कि 19 अगस्त को एएसआइ प्रितपाल सिंह पुलिस पार्टी के साथ अड्डा पुलिस किशनगढ़ पर नाकाबंदी वाहनों की जांच कर रहे थे। इसी दौरान भोगपुर की तरफ से आ रहे जम्मू-कश्मीर नंबर के एक कैंटर को रुकने का इशारा किया। कैंटर चालक ने रूकने की बजाय कैंटर

को अलावलपुर की तरफ घुमा दियालेकिन भारी ट्रैफिक के कारण कैंटरको वहीं रोकना पड़ा। ड्राइवर सीट पर बैठे तनवीर अहमद निवासी ग्राम मुरमत थाना आसरा जिला डोडा जम्मू-कश्मीर और वशीर अहमद निवासी गांव बाकोरा थाना गांदरबल जिला गांदरबल जम्मू- कश्मीर को काबू किया। तलाशी में वशीर अहमद के पैरों के नीचे से प्लास्टिक का बैग मिला जिसमें 22 किलो चूरापोस्त निकला। आरोपितों से सख्ती से पूछताछ की तो कैंटर की छत से दो और पलास्टिक बैग मिले जिसमें 24-24 किलो चूरापोस्त भरा हुआ था। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपित वशीर अहमद पर साल 2019 में थाना माछीवाड़ा जिला खन्ना और थाना हरियाणा जिला होशियारपुर में साल 2021 में एनडीपीएस के मामले दर्ज है। आरोपित इन मामलों में भगोड़ा चल रहा था। एसआइ मनजीत सिंह ने कहा कि आरोपितों का दो दिन का पुलिस रिमांड लिया गया है। रिमांड के दौरान आरोपितों से पता करेंगे कि नशे की सप्लाई कहां-कहां करते थे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu