कर्नाटक में 8 महीने की बच्ची की मोबाइल चार्जर ने ली जान, परिवार में छाया मातम

 कारवार- कर्नाटक में एक बच्ची की मोबाइल चार्जर ने जान ले ली। घटना कारवार में हुई। जानकारी अनुसार बुधवार आज गलती से मुंह में मोबाइल चार्जर डालने के बाद 8 महीने की एक बच्ची की जान चली गई। इस बेहद दुर्भाग्यपूर्ण घटना से परिवार में मातम का माहौल है।

बता दे नवजात शिशु की पहचान सानिध्य के रूप में हुई है। सानिध्य के माता-पिता का नाम संतोष और संजना है।  संतोष HESCOM (हुबली इलेक्ट्रिसिटी


सप्लाई कंपनी) में एक संविदा कर्मचारी के रूप में काम करते हैं। 

बताया जा रहा है कि परिवार ने अपना मोबाइल फोन चार्ज करने के लिए साकेट में  चार्जर लगाया था लेकिन फोन चार्ज हो जाने के बाद स्विच गलती से खुला छोड़ दिया था।  जब बच्ची ने चार्जर का पिन मुंह में डाला तो उसे जोरदार बिजली का झटका लगा।

इसके तुरंत बाद माता-पिता ने सानिध्य को नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। हालाँकि अस्पताल में डॉक्टरों के अथक प्रयासों के बावजूद, छोटी बच्ची को बचाया नहीं जा सका और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। 

स्थानीय ग्रामीण पुलिस स्टेशन ने घटना के संबंध में मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu