नई दिल्ली : दिल्ली के एम्स में आग लगने की सुचना मिली है। बताया जा रहा है कि आग एम्स के इमरजैंसी वार्ड में लगी है। जैसे ही आग लगी वहां पर मौजूद अस्पताल के कर्मियों ने मरीजों को तुरंत बाहर निकाला। इस घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दे दी गई है।
इस की सुचना तुरन्त फायर ब्रिगेड को दी गई। आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की 8 गाड़ियां कड़ी मशक्कत कर रही हैं। फिलहाल खबर लिखे जाने तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है और खिड़कियों से लगातार सफेद धुआं निकलता दिखाई दे रहा है।
अस्पताल में आग कैसे लगी अभी इसके बारे में पता नहीं लगाया जा सका है। पर शुरूआती जानकारी में कहा जा रहा है कि यह आग शार्ट सर्किट के कारण लगी है।
0 Comments