2 अगस्त।
महेन्द्र पालसरा।
सड़क सुविधा न होने के कारण बीमार व्यक्ति को कुर्सी पर उठाकर अस्पताल पहुंचाने को मजबूर सैंज घाटी के लोग ।मरीज़ को कुर्सी पर उठाकर संकरे रास्ते से अस्पताल तक पहुंचाने को मजबूर सैंज घाटी के लोग ।जिला कुल्लू के सैन्ज घाटी में गत दिनों हुई भारी बारिश और बाढ़ के बाद से अभी भी जनजीवन सामान्य नहीं हो पाया है। बारिश से हुई तबाही से सड़के पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है। जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में अगर कोई व्यक्ति बीमार हो जाता है तो उसे पीठ या कुर्सी पर उठाकर न्यूली रोपा तक पहुंचाना पड़ रहा है। बुधवार को सैंज घाटी के अति दुर्गम गाव लपाह के विशन सिंह को अचानक जोडो में दर्द व सोजिस होने के कारण सभी गांववासियों के सहयोग से 40 कि.मी. पैदल चलकर कुर्सी पर उठा कर रोपा पहुचाया गया। ग्रामीण हिरालाल,इंदर दत,पृथ्वी सिंह,दुनी चन्द आदि का कहना है कि 23 दिनों के बाद भी न्यूली रोपा तक सिर्फ छोटी गाड़ी चल रही है। उन्होंने सरकार और प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द सड़क को ठीक किया जाए ताकि लोगों को परेशानियों का सामना न करना पड़े।
0 Comments