बोर्ड तैयार करेगा आदर्श प्रश्नपत्र
प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 की कक्षा पहली से जमा दो तक के पाठ्यक्रम में किसी प्रकार का बदलाव नहीं किया गया है, जैसा कि एनसीआर व सीबीएससी के सिलेबस में किया गया है। बोर्ड की ओर से शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए वही पाठ्यक्रम रहेगा। शैक्षणिक सत्र 2023-24 की परीक्षाएं वार्षिक मूल्यांकन पद्धति के अनुसार पूर्ण पाठ्यक्रम से आयोजित की जाएंगी।
अध्यापकों, विद्यार्थियों की सुविधा के लिए आदर्श प्रश्न पत्र शीघ्र ही बोर्ड वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिए जाएंगे। बोर्ड की ओर से टर्म सिस्टम में बदलाव तो किया गया है लेकिन सिलेबस में कोई बदलाव नहीं किया गया है। शैक्षणिक सत्र 2023-24 के लिए जो सिलेबस तय किया गया है वहीं रहेगा। यह अधिसूचना प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव डा. मेजर विशाल शर्मा की ओर से जारी की गई है।
0 Comments