गुरुवार रात को परवाणू के चक्की मोड़ के पास नेशनल हाईवे बंद हो जाने से शिमला, सोलन, सिरमौर और किन्नौर जिले से चंडीगढ़ और दिल्ली के लिए बस सेवाएं प्रभावित हो गईं। एचआरटीसी ने कुमारहट्टी-नाहन वैकल्पिक रूट से कुछ बसें संचालित की। शुक्रवार सुबह कुल्लू मंडी वाया पंडोह और वाया कमांद सड़क बंद रहने से बस सेवाएं प्रभावित हुई। घाघस-ब्रह्मपुखर सड़क बंद रहने से भी बसों की आवाजाही प्रभावित हुईं।
चक्की मोड़ के पास नेशनल हाईवे बार-बार बंद होने से बागवानों और ट्रांसपोर्टरों की परेशानी बढ़ गई है। मंडियों में सेब देरी से पहुंच रहा है, जिसके कारण बागवानों को फसल के उचित दाम नहीं मिल पा रहे हैं। वैकल्पिक सड़कें खस्ताहाल होने से सेब और नाशपाती की गुणवत्ता खराब हो रही है। पंचकूला और परवाणू मंडी में फसल तीसरे दिन पहुंच रही है। नेशनल हाईवे अवरुद्ध होने से शिमला, सिरमौर, कुल्लू के आनी का सेब कुमारहट्टी-नाहन मार्ग से होकर पंचकूला और परवाणू मंडी पहुंच रहा है।
0 Comments