प्रदेश में आज भी भारी बारिश की चेतावनी

 



मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 13 अगस्त को हिमाचल प्रदेश में कुछ स्थानों पर बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। लगातार भारी बारिश होने के कारण कई सडक़ें यातायात हेतु अवरुद्ध हो गई हैं तथा नदी-नालों में अचानक बाढ़ की स्थिति बनी हुई है। कई जगह भू-स्खलन होने के कारण सडक़ दुर्घटनाएं होने के समाचार प्राप्त हो रहे हैं।

वर्तमान मौसम की स्थिति के मद्देनजर स्थानीय जनता व पर्यटकों को सुरक्षा के लिए पुलिस मुख्यालय शिमला की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। पुलिस मुख्यालय की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में डीजीपी संजय कुंडू ने लोगों से अपील की है कि भारी बारिश के दौरान अत्यावश्यक होने पर ही घर से निकले, अनावश्यक यात्रा से बचें। इसके आलावा उन क्षेत्रों में रात में यात्रा करने से बचें, जहां सडक़ें उचित नहीं हैं, क्योंकि अंधेरे में भू-स्खलन और चट्टानें दिखाई नहीं देती हैं। किसी भी आपातकालीन स्थिति यात्रा संबंधी सलाह और सडक़ों की स्थिति की जानकारी के बारे में जिला पुलिस सहायता कक्ष व 112 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu