शिमला नागरिक सभा का एक प्रतिनिधिमण्डल ने शनिवार को शिमला शहर के कृष्णानगर क्षेत्र में हुए जानमाल के भारी नुकसान, पेड़ों से भवनों को मंडराते खतरे, कूड़ा नियमित रूप से न उठने व कूड़े के ढेर, पानी की उचित निकासी व उचित सीवरेज व्यवस्था को लेकर नगर निगम शिमला के अतिरिक्त आयुक्त डॉ. भुवन शर्मा से मिला व उन्हें एक ज्ञापन सौंपा। नागरिक सभा ने इन समस्याओं का तुरन्त समाधान करने की मांग की है।
नागरिक सभा संयोजक संजय चौहान व सह संयोजक विजेंद्र मेहरा ने कहा है कि हिमाचल प्रदेश में भारी बरसात के कारण भयंकर तबाही हुई है। शिमला शहर में आपदा ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दो दिनों में ही शिमला शहर के कृष्णानगर क्षेत्र के कई भवन जमींदोज़ हो चुके हैं व कई खतरे की जद में हैं। कृष्णानगर का एक बहुत बड़ा इलाका असुरक्षित घोषित किया जा चुका है। कई रास्ते टूट चुके हैं या बन्द हैं। इस त्रासदी से जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने प्रशासन से मांग की है कि कृष्णानगर के प्रभावित इलाके में जानमाल के लिए भयंकर खतरा साबित हो रहे पेड़ों को तुरन्त काटा जाए। उन्होंने कृष्णानगर क्षेत्र के सिख लाइन क्षेत्र में कूड़ा नियमित रूप से न उठने व कूड़े के ढेर, पानी की उचित निकासी व उचित सीवरेज व्यवस्था आदि समस्याओं का तुरन्त समाधान करने की मांग की है क्योंकि इन सभी समस्याओं से खतरा और ज़्यादा बढ़ रहा है व जनता असुरक्षित महसूस कर रही है। कृष्णानगर के नालों में कूड़े के अंबार लगे हैं। पानी की उचित निकासी के अभाव व टूटी हुई या खुली हुई सीवरेज व्यवस्था से भवनों में पानी रिस रहा है।
इस पर अतिरिक्त आयुक्त ने नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी, एसजीपीएनएल, वन विभाग, बी एन्ड आर विभाग को इन समस्याओं का तुरन्त निदान करने के निर्देश जारी किए व फील्ड अधिकारियों को कृष्णानगर का दौरा करने को कहा। फील्ड अधिकारियों ने आदेशों का पालन करते हुए कृष्णानगर का दौरा किया व स्थानीय जनता को समाधान का आश्वासन दिया। नागरिक सभा ने चेताया है कि अगर इन समस्याओं का तुरन्त हल न हुआ तो जनता लामबंद होकर आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
प्रतिनिधिमण्डल में संजय चौहान, विजेंद्र मेहरा, फालमा चौहान, बालक राम, सोनिया सबरबाल, हिमी देवी, मीना देवी, अनिल ठाकुर, अमित ठाकुर, कमल शर्मा, हरीश कुमार, शाहबाज खान, रणजीत, भानु प्रताप, बिमला, पुष्पा, कौशल्या, शीला ठाकुर, पिंकी, अशोक, बिट्टू, अश्वनी, चमन लाल, पंकज, जगदीश चंद, अमृति देवी व डिम्पल आदि मौजूद रहे।
0 Comments