सैंज घाटी के शैंशर कोठी के कई गांव में एयरटेल व बीएसएनएल का नेटवर्क न होने से कैसे लगेंगी बच्चों की ऑनलाइन कक्षाएं।

सैंज घाटी के शैंशर कोठी के कई गांव में एयरटेल व बीएसएनएल का नेटवर्क आता है। भारी बारिश के कारण बाढ़ आने से घाटी में 4G नेटवर्क नहीं आ रहा है। इसके साथ मझाण मोबाइल टावर भी नहीं चल रहा है। सरकार व शिक्षा विभाग द्वारा इन क्षेत्रों में आनलाइन कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए हैं। अभिभावक गिरधारी लाल,निमत राम,राम लाल, गोविंद राम, रोशन लाल, राजकुमार, बुद्धि सिंह,तापे राम व कई अन्य अभिभावकों का कहना है कि क्षेत्र में मोबाइल नेटवर्क न होने से बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई कैसे हो सकती है । वहीं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने एयरटेल और बीएसएनएल नेटवर्क जल्द बहाल करने के निर्देश दिए हैं।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu