न्यूली शैंशर सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने से ग्रामीणों को सताने लगी सेब व सब्जियों को मंडी तथा राशन को घर तक पहुंचाने की चिंता ।

जिला कुल्लू की सैंज घाटी के शैंशर कोठी में भारी बारिश होने के कारण घाटी में बहुत नुकसान हुआ है । भारी बारिश से न्यूली शैंशर सड़क पर भूस्खलन होने के कारण खाईण कैंची में सत्य ठाकुर की ज़मीन व पेड़ धंसने से रोड़ छोटी गाड़ियों के लिए बन्द हो गया है। रोड़ बंद होने से ग्रामीणों को अपने सेब मंडी तक पहुंचाने व राशन घर तक लाने की चिंता पड़ गई है। इस सड़क पर 7 किलोमीटर तक छोटी गाडियां चलती थी। अब वह भी बंद हो गई है। वहीं ग्रामीण आलम चंद पालसरा,सोहन लाल, अजय कुमार, विजय कुमार, गुड्डू, नीमत राम, प्रेम सिंह, ठाकुर दत्त, माघु राम, रोशन लाल व मीरा बाई का कहना है कि भारी बारिश से घाटी के लोगों का करोड़ों रुपए का नुक़सान हुआ है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व सरकार से उनके सेब, टमाटर व सब्जियों को मंडी तक पहुंचाने के लिए हेलीकॉप्टर का प्रबंध करने या रोड को जल्द से जल्द बहाल करने की मांग की है ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu