सैंज घाटी के शैशर कोठी की ग्राम पचायात देहुरीधार के तुग गाव निवासी ठाकुर महिन्दर सिह पालसरा पुत्र ठाकुरदत को हाल ही में 15 अगस्त को जिला कुल्लू की मनु नगरी मनाली में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग व सीपीएस सुन्दर सिंह ठाकुर ने समृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
इनकी प्रारभिक शिक्षा प्राथमिक पाठशाला सिंहण व नियुली से हुई। महिन्दर सिह मे बचपन से ही जन मानस की सेवा व सहायता करने का जज्बा खूब भरा हुआ था। साथ में ही ये पत्रकारिता का भी शौक रखते थे। जिसमें इन्हें सहासिक कार्य के लिए कई बार प्रमाण पत्रों से नवाजा गया। इन्होंने कई बार जरूरतमन्दो की सहायता की। जन मानस की सहायता करते हुए इन्हे कई साल हो चुके है। हाल ही 10 जुलाई को जिला कुल्लू की सैंज में आई भारी बाढ़ के दौरान लोगों की सेवा व सहायता करने के लिए इन्हें 15 अगस्त को सम्मानित किया गया। महिन्दर सिह पालसरा का कहना है कि वह भविष्य में ऐसी परिस्थितियों में लोगों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेंगे और उन्होंने आम जनता से भी ऐसी परिस्थितियों में एक दूसरे की सहायता करने की अपील की।
0 Comments