सामर्थ्य फाउंडेशन जन कल्याण संस्था के संस्थापक व अध्यक्ष नीरज शर्मा के अथक प्रयासों से आनी खण्ड में अनेक तरह के सामाजिक कार्य किए जा रहे हैं जिसमें मुख्य रूप से स्वास्थ्य शिविर,स्वच्छता अभियान, प्रशिक्षण शिविर और जागरूकता अभियान आयोजित किए जा रहे हैं।
वरिष्ठ नागरिक और एकल महिला, दिव्यांग जनों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सामर्थ्य फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग आनी के संयुक्त तत्वावधान में आनी खण्ड में हर महीनें दो बार किया जाता है ।
खण्ड चिकित्सा अधिकारी आनी डॉक्टर भागवत मेहता के दिशा निर्देशा और सहयोग से हर महीने स्वास्थ्य कैंप आयोजित किए जा रहे हैं । वरिष्ठ नागरिक इन स्वास्थ्य शिविरों का भरपूर लाभ उठा रहे हैं।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग कि डॉक्टर टीम और सामर्थ्य फाउंडेशन आनी खण्ड के ब्लॉक कोऑर्डिनेटर नील नेगी और पर्यवेक्षक प्रियंका शर्मा एवं इकाई समन्वयक रुचि ठाकुर की अहम भूमिका रहती है।
सामर्थ्य फाउंडेशन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश मे किया स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।
सोमवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दलाश में एक स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से विशेषज्ञ चिकित्सकों को तैनात किया गया था।
जिसमें डॉक्टर विक्रम द्वारा सभी के स्वास्थ्य की जांच की गई। इसमें मुख्य रुप से शुगर, खून,बी .पी. इत्यादि की जांच की गई।
इस स्वास्थ्य शिविर में राम कली, कांता देवी,श्यामदास, मचली देवी, कलू देवी,सुकरमा,सुनीता देवी, भागू देवी, हीरा नंद, मुंगला देवी, हिमा देवी,बिहारी लाल, ललिता देवी, पूर्ण चंद,पला देवी,नैना देवी, इत्यादि लोगों ने अपना स्वास्थ्य जांचा। संस्था द्वारा समय- समय पर इस तरह की सामाजिक गतिविधियों का आयोजन किया जाता है । संस्था वृक्षारोपण, भांग के पौधे उखाड़ने , अपने क्षेत्र की संस्कृति का प्रचार- प्रसार करने,योगा अभ्यास आदि कार्यों में हमेशा अग्रणी भूमिका निभाता है।
0 Comments