हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण नुकसान का दौर जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने 22 से 25 फरवरी तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को यलो और बुधवार तथा गुरुवार को दो दिन ऑरैंज अलर्ट रहेगा। ऐसे में लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है। बरसात के कारण 8099 करोड़ से अधिक संपत्ति को नुकसान हो चुका है।
लोक निर्माण विभाग को 2691 करोड़, जलशक्ति विभाग को 1860 करोड़ , बिजली बोर्ड को 1707 करोड़, बागबानी विभाग को 173 करोड़, शहरी विकास विभाग को 88 करोड़, कृषि विभाग को 335 करोड़, ग्रामीण विकास विभाग को 369 करोड़, शिक्षा विभाग को 118 करोड़, मत्स्य विभाग को 13 करोड़, स्वास्थ्य विभाग को 44 करोड़ और अन्य विभागों को 121 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। हिमाचल प्रदेश में अब तक कुल 2208 घर पूरी तरह से तबाह हो चुकी है। वहीं, 9800 घर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए है। 299 दुकानें टूट गई तथा 4677 गोशालाएं ढेर हो गई।
दो नेशनल हाई-वे समेत 344 सडक़ें बंद
हिमाचल प्रदेश में दो एनएच समेत 344 सडक़ें प्रदेश भर में बंद है। मंडी जोन में सबसे ज्यादा 117, शिमला जोन में 115, हमीरपुर जोन में 92 व कांगड़ा जोन में 58 सडक़ें बंद है। सडक़ों के अलावा प्रदेश में कई ट्रांसफार्मर अभी भी बंद पड़े है। वहीं, जल शक्ति विभाग में पेयजल स्कीमें भी शोपीस बनी है।
0 Comments