सैंज घाटी में 24 दिनों के बाद छोटी गाड़ियों के लिए बहाल हुई शानगढ़ के मदाना तक सड़क।

जिला कुल्लू के सैंज घाटी में पिछले माह 9 तारीख को भारी बारिश और बाढ़ आने से सैंज घाटी के अधिकतर सड़क मार्ग बंद हो गए थे। जिसमें सैंज से रोपा,सैंज से शानगढ़ मदाना रोड भी बंद पड़ा था। पीडब्ल्यूडी विभाग ने वीरवार को 24 दिन के बाद छोटी गाड़ियों की आवाजही के लिए शानगढ़ के मदाना तक सड़क आज बहाल कर दी है। रोड क्षतिग्रस्त होने के कारण घाटी में देश व प्रदेश के जिन लोगों की गाड़ियां खड़ी थी वह अब यहां से अपनी गाड़ी निकाल सकते हैं। स्थानीय ग्रामीण हीरालाल,गिरधारी लाल ठाकुर,गोविंद, महेंद्र राणा, बलदेव राणा, नरेश,यज्ञदत्त, सुरेश,वेद राम का कहना है कि रोड बंद होने से किसानों, बागवान को अपनी फसल की चिंता पड़ गई थी। अब उनकी परेशानी दूर हो गई है। वही एक्सईएन पीडब्ल्यूडी बंजार ने कहा की छोटी गाड़ी के लिए शामगढ़ के मदाना तक रोड बहाल कर दिया गया है। ग्रामीणों की परेशानियों को देखते हुए विभाग ने दिन रात एक करके रोड को बहाल कर दिया है और जो रोड अभी भी बंद है उन्हें जल्द ही बहाल कर दिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu