भारत ने चौथे टी-20 मैच में वेस्टइंडीज़ को नौ विकेट से हरा दिया. शनिवार को खेले गए इस मैच में इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सिरीज़ में 2-2 की बराबरी कर ली है.
अब पांचवां और निर्णायक मैच रविवार को खेला जाएगा. सिरीज़ में एक समय 0-2 से पिछड़ने वाली भारतीय टीम ने तीसरे और चौथे टी20 में शानदार तरीके से वापसी की और वेस्टइंडीज़ को सिरीज़ में अजेय बढ़त बनाने से रोक दिया.
अब भारतीय टीम अगले मुकाबले को जीत कर सिरीज़ पर कब्ज़ा करने के इरादे मैदान में उतरेगी. शनिवार को खेले गए मैच में वेस्टइंडीज़ के कप्तान रोवमन पॉवेल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी का फैसला किया.
उनकी टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 178 रन बनाए. जवाब में टीम इंडिया ने 17 ओवर में एक विकेट के नुकसान के 179 रन बनाकर मैच को जीत लिया.
भारत की ओर से खेलते हुए यशस्वी जायसवाल 51 गेंद पर 84 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए. यशस्वी ने अपनी पारी में 11 चौके और तीन छक्के लगाए.
0 Comments