सैंज घाटी के कई रोड़ अभी भी बंद , ग्रामीण 25 किलोमीटर दूर सब्जियां पीठ पर उठाकर बेचने को मजबूर।

7 अगस्त 2023.
महेंद्र पालसरा
ब्यूरो सैंज।
सैंज घाटी के पिछले माह  हुई भारी बारिश के कारण कई सड़के अभी भी बंद पड़ी है। जिसके कारण लोगों को बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा। रोड बंद होने से किसानों, बागवानो को अपनी सेब और सब्जियां मण्डी तक पहुंचाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा। शैंशर, देऊरीधार के लोगों ने टमाटर की फसल को सनोगी से रोपा तक 25 किलोमीटर पीठ पर उठाकर 800 रूपये प्रति क्रेट बेचने को मजबूर है ।जबकि सब्जी मंडी टकोली में टमाटर 130 रूपये प्रति किलो बिक रहा हैं। वहीं ग्रामीण गुड्डू,सरसा देवी,रुमा देवी,मालती देवी,तिला देवी, बिंदरा देवी व मीरा बाई का कहना है कि जल्द से जल्द उनके रोड़ को बहाल किया जाए। रोड़ ठीक न होने से  ग्रामीण क्षेत्र में टमाटर व सेंब की कई गाड़ियां खेतों में ही पड़ी है ।

ग्रामीणों का कहना है कि अगर रोड़ जल्द बहाल न किए गए तो उनकी सेब और सब्जियों की फसल खेतों में ही बर्बाद हो जाएगी जिससे उनकी आर्थिकी पर बुरा प्रभाव पड़ेगा। उन्होंने कहा कि इस विषय में जल्द ही ग्रामीणों का प्रतिनिधिमण्डल उपायुक्त कुल्लू,लोक निर्माण मंत्री और मुख्यमंत्री हिमाचल प्रदेश से मिलेगा ताकि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान हो सके ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu