राजमाता शांति देवी मेमोरियल जमा दो पाठशाला तकलेच के छात्रों का अंडर- 14 खेलकूद प्रतियोगिता में रहा दवदबा, तीन खेलों में हासिल किया दूसरा स्थान। ।

जिला शिमला के उपमण्डल रामपुर के तहत राजमाता शांति देवी मेमोरियल राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला तकलेच के अंडर- 14 आयु वर्ग के छात्रों ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नोगली में आयोजित रामपुर खण्ड स्तरीय प्रतियोगिता में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए वॉली बाल,खो खो और बैडमिंटन में दूसरा स्थान हासिल किया है । इस प्रतियोगिता में विद्यालय के 19 छात्रों ने 4 खेलों में भाग लिया था। विद्यालय पहुंचने पर इन छात्रों का स्कूल के प्रधानाचार्य अनिल कुमार, अन्य शिक्षकों व स्कूल के सभी विद्यार्थियों द्वारा भव्य स्वागत किया गया । ततपश्चात स्कूल प्रशासन द्वारा विद्यार्थियों के लिए जल पान का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने स्कूल के इन विद्यार्थियों को बेहतरीन प्रदर्शन के लिए बधाई एवं शुभकामनायें दी ।साथ ही उन्होंने शारिरिक शिक्षक निर्दोष ठाकुर एवं रमेश का भी इन विद्यार्थियों का सही दिशानिर्देश करने के लिए आभार जताया ।
विद्यालय के शारीरिक शिक्षक निर्दोष बताया कि विद्यालय के 8 छात्रों का चयन रोहडू में आयोजित होने वाली जिला स्तरीय  प्रतियोगिता के लिए हुआ। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में भी विद्यार्थी बेहतरीन प्रदर्शन कर स्कूल ही नही अपितु रामपुर खण्ड का नाम भी रोशन करेगे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu