पूरे विश्व भर में 1 अगस्त को वर्ल्ड स्काउट स्कार्फ डे मनाया गया । जिसमें कुल्लू जिला के राजकीय महाविद्यालय आनी ने भी भाग लिया । राजकीय महाविद्यालय आनी के रोवर्स और रेंजर्स द्वारा इस प्रमुख दिन को बड़े हर्ष के साथ मनाया गया ।इस दौरान महाविद्याल में आयोजित संपूर्ण कार्यक्रम की रूपरेखा कॉलेज के रोवर लीडर असिस्टेंट प्रोफेसर विनोद कुमार और रोवर सोहेल कुमार ने संभाली। इस कार्यक्रम में सभी रोवर्स और रेंजर्स ने अपनी अहम भूमिका निभाई ।
रोवर्स और रेंजर्स ने कॉलेज गेट के पास सुबह से ही कॉलेज में आने वाले सभी अध्यापकों एवम् विद्यार्थियों का अभिनंदन किया । कॉलेज में सबसे पहले प्रधानाचार्य नरेंद्र पॉल को स्कार्फ पहनाया गया।इसके साथ- साथ अन्य प्राध्यापको और अन्य कर्मचारियों को भी स्कार्फ पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर सभी को विश्व स्कार्फ डे और स्कार्फ के महत्व के बारे में अवगत करवाया । इस अवसर पर कॉलेज में स्लोगन राइटिंग ,चार्ट मेकिंग और रंगोली प्रतियोगिता सहित अन्य गतिविधियां भी करवाई गई ।
महाविद्यालय के रोवर स्काउट इंचार्ज विनोद कुमार द्वारा इस मौके पर छात्रों व महाविद्यालय स्टॉफ के लिए मिष्ठान का आयोजन भी किया गया और इस दिन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी भी प्रदान की गई ।
उन्होंने बताया कि विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस 'स्काउटिंग की भावना' को दृश्यमान बनाने के सरल विचार का जश्न मनाने के लिए मनाया जाता है। उनकी समान वर्दी सभी की समानता को दर्शाती है और उनका दुपट्टा स्काउट के वादे और दुनिया को पहले से बेहतर जगह छोड़ने के उनके मिशन का प्रतीक है।विश्व स्काउट स्कार्फ दिवस हर साल 1 अगस्त को मनाया जाता है और इस दिन दुनिया भर में समारोह आयोजित किए जाते हैं।यह वर्तमान और पूर्व स्काउट्स को स्काउट के वादे और स्काउटिंग की भावना के प्रतीक के रूप में अपने स्कार्फ पहनने के लिए प्रोत्साहित करता है। यह दिन 1907 में रॉबर्ट बैडेन-पॉवेल द्वारा पहले स्काउट समूह के गठन की याद दिलाता है।
0 Comments