शिमला नागरिक सभा ने कृष्णा नगर की समस्याओं को लेकर एसजेपीएनएल प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन।

शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी द्वारा कृष्णा नगर में पानी व सीवरेज की समस्या को लेकर सोमवार को सतलुज जल प्रबंधन निगम लिमिटेड में महाप्रबंधक राजेश कश्यप को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से शिमला नागरिक सभा ने वार्ड में पिछले दिनों हुए भूस्खलन के चलते पीने की पानी की पाइपों के टूटे होने व सीवरेज की समस्या को प्रशासन के समक्ष रखा।
शिमला नागरिक सभा वार्ड कमेटी कृष्णा नगर के सह संयोजक अमित कुमार ने बताया कि कृष्णा नगर में राजीव आवास योजना के तहत बने भवनों में पिछले 13 दिन से लोगों को पीने के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है। लगातार प्रशासन के समक्ष गुहार लगाने पर भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। जिसके चलते आज जल प्रबंधन से विभिन्न मांगों को लेकर कृष्णानगर के लोगों ने मुलाकात कर वहां की समस्याओं को रखा।

एसजेपीएनएल के महाप्रबंधक राजेश कश्यप ने लोगों की विभिन्न समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना तथा जल्द से जल्द लोगों की समस्याओं को निपटाने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान शिमला नागरिक सभा के संयोजक संजय चौहान, सह संयोजक विजेंद्र मेहरा, जगत राम विनोद,सलमा, फालमा चौहान,लीना, प्रीति, बावे, जसवंत,ज्योति आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu