जिला आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी संघ कुल्लू के प्रधान नील राठौर का शातिरों ने बनाया फर्जी व्हाट्सएप एकाउंट, लोगों से कर रहे रूपयों की मांग।

सोशल मीडिया यूँ तो समाचार, कोई जानकारी, छुपे हुए टैलेंट को दिखाने का एक बेहतरीन प्लेटफॉर्म माना जाता है परंतु उतने ही इसके दुष्परिणाम भी है। आए दिनों बहुत लोगों के सोशल मीडिया में  फेक एकाउंट बनाकर पैसे ऐंठने के मामले सामने आते है। ऐसे में जिला कुल्लू के नील राठौर जो वर्तमान में जिला आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी संघ कुल्लू के प्रधान व हि ० प्र ० राज्य आयुर्वेदिक फार्मेसी अधिकारी महासंघ के उप प्रधान है, शातिरों ने इनका एक नया फेक व्हाट्स एप नंबर बनाकर डिसप्ले में फोटो लगाकर पैसे की डिमांड कर रहे है।
(फेक व्हाट्स एप नंबर- +917002544296)
नील राठौर ने सोशलमीडिया के माध्यम व न्यूज़ चैनल के माध्यम से सभी लोगोँ से अपील की है की इनके झांसे में न आए। बिना क्रॉस चेक किए किसी को भी पैसे न दें।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu