13 अगस्त।
सोलन में चिट्टे के मामले में गिरफ्तार अंबाला की मुख्य चिट्टा तस्कर 28 वर्षीय आरती को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया है। जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। वहीं पुलिस ने भी महिला से पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने यह गिरफ्तारी परवाणू से गिरफ्तार चिट्टा सप्लायर अनिल कुमार उर्फ पिंटू की निशानदेही पर की थी।
आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद इससे चिट्टे के सप्लायर के बारे में जांच पड़ताल की गई। जिसमें पता चला कि यह चिट्टे की खेप को अंबाला से एक महिला तस्कर से लेकर आया हैं। यह तस्कर से पिछले एक साल से लगातार चिट्टा की खरीद फरोख्त कर रहा था । जिसे उसने स्थानीय युवाओं को बेचा था। आरोपी एक बार में करीब 50 ग्राम तक चिट्टा लाता था। इसके बाद पुलिस ने अंबाला जाकर आरोपी महिला स्मगलर के ठिकाने का पता लगाकर दबिश दी और आरोपी आरती निवासी देहा कॉलोनी अंबाला उम्र 28 वर्ष को अंबाला से गिरफ्तार करके परवाणू थाना में ले आए हैं।एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि महिला को कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उसे तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।
0 Comments