साहिबगंज ज़िले के ऐतिहासिक राजमहल पहाड़ को बचाने व संवर्धन हेतु एनजीटी प्रधान बेंच नई दिल्ली में याचिका दायर करने वाले पर्यावरण प्रेमी सह चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता सैयद अरशद नसर ने ज़िले के डीसी राम निवास यादव से मिर्जाचौकी चेकनाका में लगे धर्म कांटा जो कई दिनों से ख़राब पड़ा है उसे तुरंत ठीक कराने की मांग की है। अविलंब धर्म कांटा ठीक नहीं होने पर अरशद ने आंदोलन का अल्टीमेटम दिया है। विदित हो कि एनजीटी के आदेश से पत्थर खनिज लदे ओवर लोड वाहनों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए धर्म कांटा मिर्जाचौकी चेकनाका में लगाया गया है। जिससे ओवरलोडिंग पर रोक लगी है पर पत्थर माफिया इसे हटाने व ख़राब करने के ताक में लगे रहते हैं। सूत्र बताते हैं कि कई दिनों से ख़राब पड़ा धर्म कांटे का अब तक ठीक नहीं होना कहीं न कहीं पर्दे के पीछे पत्थर माफियाओं का हाथ है क्योंकि चेकनाका में धर्म कांटा लगने से पत्थर माफियाओं में बेचैनी फैली हुई है।विदित हो कि बीते जून माह में भी कई दिनों तक धर्म कांटा ख़राब पड़ा था जिसको ठीक कराने के लिए अरशद द्वारा गुहार लगाने के पश्चात धर्म कांटा को ठीक किया गया था।
0 Comments