12 अगस्त।
हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जल्द विभिन्न श्रेणियों के 2600 पद भर जाएंगे। शनिवार को हुई बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई। हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में जल्द ही विभिन्न श्रेणियों में 2600 पदों की भर्ती होगी। इस प्रस्ताव को शनिवार को बोर्ड के निदेशक मंडल की बैठक में मंजूरी दी गई। 20 मई को हुई सर्विस कमेटी की बैठक में निदेशक मंडल ने फैसले पारित किए। टीमेट की भर्ती और पदोन्नति के नियम भी बदल गए हैं। अगली सर्विस कमेटी की बैठक में पुरानी पेंशन की बहाली का प्रस्ताव लाने पर सहमति हुई।
राज्य सचिवालय में ऊर्जा सचिव राजीव शर्मा की अध्यक्षता में निदेशक मंडल की बैठक में बोर्ड के प्रबंध निदेशक हरिकेश मीणा, विशेष सचिव वित्त रोहित जम्वाल सहित कई निदेशक मौजूद रहे। सर्विस कमेटी की बैठक में ओपीएस बहाली को मंजूरी दी जानी है। अभी सर्विस कमेटी की आगामी बैठक तय नहीं हुई है। इसे लेकर कर्मचारियों में रोष है। बिजली कर्मचारियों ने वीरवार को बोर्ड मुख्यालय कुमार सहित प्रदेश के सभी कार्यालयों में प्रदर्शन कर अपना
असंतोष व्यक्त किया है।
0 Comments