मानसून सत्र के अंतिम दिन मणिपुर हिंसा पर राज्यसभा में हंगामा, कार्यवाही करनी पड़ी स्थगित।



11 अगस्त

नई दिल्ली।

मानसून सत्र के तय अंतिम दिन शुक्रवार को भी राज्यसभा में मणिपुर हिंसा को लेकर विपक्षी सदस्यों ने शोर-शराबा किया जिसके कारण सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित करनी पड़ी। सभापति जगदीप धनखड़ ने शुक्रवार को सदन से सेवानिवृत्त हो रहे सदस्यों को विदाई देने के बाद जब प्रश्नकाल शुरू करने का प्रयास किया, तो विपक्ष के सदस्य मणिपुर हिंसा पर चर्चा कराने की मांग को लेकर शोर-शराबा करने लगे


हंगामे के दौरान सभापति ने कुछ प्रश्न पूछे। कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस और अन्य विपक्षी पार्टियां इस बीच सभापति के आसन के सामने आ गईं। ये सदस्य सदन में प्रधानमंत्री आओ के नारे लगा रहे थे। श्री धनखड़ ने क्रोधित सदस्यों को शांत करते हुए कहा कि अगर वे सही होते तो मणिपुर पर लोकसभा की तरह सदन में भी चर्चा होती और प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भी समय मिलता। उनकी अपील थी कि लोग शांत रहें। पर इसका कोई प्रभाव नहीं हुआ।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu