भारत ने तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज को 200 रनों से हराकर , 2-1 से जीती सीरीज ।



2 अगस्त।

India beat West Indies by 200 runs in third ODI, win series 2-1

भारत और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए सीरीज के आखिरी और तीसरे मैच में भारत ने वेस्टइंडीज को 200 से हराकर सीरीज 2-1 से अपने नाम की। वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। भारत की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 134 रन की साझेदारी कर मैच को मजबूत स्तिथि को ओर ले गया  ईशान किशन ने 77 रन और शुभमन गिल ने 83 रन की पारी खेली।

संजू सैमसन ने 51 रन का योगदान दिया। वहीं, सूर्यकुमार ने 35 रन बनाए। आखिर में हार्दिक पांड्या ने नाबाद रहते हुए 70 रन की पारी खेली। चार बल्लेबाजों के अर्धशतक से भारतीय टीम ने निर्धारित ओवर में पांच विकेट पर 351 रन बनाए।

जिसके जवाब में वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही। पहले ही ओवर में ब्रैंडन किंग शून्य के स्कोर पर मुकेश कुमार के शिकार बने। दूसरा विकेट 7 के स्कोर पर गिरा। वेस्टइंडीज की टीम शुरुआती झटके से नहीं उबर पाई और लगातार विकेट पर विकेट गिरती चली गई। सात बल्लेबाज दहाई के स्कोर तक भी नहीं पहुंच सके। 

भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर ने चार विकेट चटकाए। वहीं, मुकेश कुमार को तीन विकेट मिला। दो विकेट कुलदीप के नाम रही, जबकि एक विकेट उनादकट के खाते में गई। पूरी वेस्टइंडीज की टीम 35.3 ओवर में 151 रन बनाकर सिमट गई।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu