नालागढ़ में भूस्खलन से जमींजोद हुआ ऐतिहासिक 600 साल पुराना किला।



12 अगस्त

Historical 600 year old fort destroyed due to landslide in Nalagarh.

नालागढ़ क्षेत्र हुई तेज बारिश नेे कहर मचा दिया है। नालागढ़ की शान व पहचान कहे जाने वाले है रिटेज फोर्ट रिजोर्ट को खतरा पैदा हो गया है। दरअसल भारी बारिश से हुए भूमि कटाव की वजह से करीब 600 वर्ष पुराने फोर्ट रिजोर्ट के चार कमरे ढह गए है। रिजोर्ट प्रबंधन ने एहतियातन क्षतिग्रस्त क्षेत्र की तरफ मूवमेंट बंद कर दी है और इस नुकसान की वजह से रिजोर्ट में पर्यटकों की बुकिंग तक कैसिंल करनी पड़ी है। शुक्रवार सुबह नालागढ़ में हुई बारिश ने खूब तबाही मचाई। इस कारण नालागढ़ के हैरिटेज फोर्ट रिजोर्ट के एक हिस्से के चार कमरे भी भूमि कटाव की वजह से गिर गए है। इस भूमि कटाव से जहां महल का एक हिस्से को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है, वहीं चार कमरों के जमींदोज होते ही भीतर रखा सामान भी तहस-नहस हो गया है। 

600 साल पुराने इस भवन का अंतिम शासक राजा सुरेंद्र सिंह था, जिसके बाद उसके बेटे विजेंद्र सिंह ने पदभार संभाला। नालागढ़ हलके से विजेंद्र सिंह पांच बार विधायक और एक बार मंत्री रहे। विजेंद्र सिंह वर्तमान में हैरिटेज फोर्ट रिजोर्ट का मालिक है। 1973 से 1993 तक कालेज की कक्षाएं भी इसी महल में थीं. बाद में अपना भवन बनने पर इसे रिजोर्ट में स्थानांतरित कर दिया गया। यह ऐतिहासिक स्थल, जो शाही मेहमानी नबाजी का प्रतीक है, कई हिंदी और पंजाबी फिल्मों की शूटिंग का गवाह भी बना है।


Post a Comment

0 Comments

Close Menu