पालमपुर के लोहना में प्रदेश विद्युत बोर्ड के अधिकारियों, कर्मचारियों और पेंशनर्ज ने प्रबंधन के खिलाफ किया धरना-प्रदर्शन।


 

11 अगस्त

State Electricity Board officers, employees and pensioners protest against the management in Lohna, Palampur.

विद्युत बोर्ड के पेंशनरों द्वारा गुरुवार के दिन पालमपुर में धरना-प्रदर्शन किया गया। बिजली कर्मचारियों एवं अधिकारियों की ज्वलंत लंबित मांगों को लागू न करने के विरोध में प्रदर्शन व प्रबंधक वर्ग की कार्यप्रणाली जमकर नारेबाजी करके अपना रोष व्यक्त किया गया । मुख्य तौर पर पुरानी पेंशन के बारे में मुख्यमंत्री के बार-बार आदेश जारी करने पर टालमटोल की जा रही है। बोर्ड का मुख्य प्रबंध निदेशक की स्थायी नियुक्ति करने, बोर्ड को विभिन्न भागों में बांट कर निजीकरण न करने, पेंशनर्ज एवं कर्मचारियों के संशोधित बकाया व पेंशन मामले शीघ्र जारी करने तथा अन्य मानी गई मांगों को लागू करने ए उपभोक्ताओं को स्मार्ट मीटर का कर्जदार न बनाने इत्यादि की जवलंत मुद्दों को लेकर अपना विरोध जताया।

विरोध सभा में पावर ई एसोसिएशन के सचिव ई. धीरज धीमान, अतिरिक्त सहायक अभियंता एवं सहायक अभियंता संघ के प्रधान सुबीर सिंह सिपहिया, प्रदेश बिजली कर्मचारी यूनियन के प्रदेश मुख्य सलाहकार मनोज , प्रधान कुलदीप सिंह बनेर व बिनवा यूनिट, विद्युत फोरम पालमपुर के प्रधान ई. एसएल भाटिया, जिला फोरम के उपाध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा, नरेंद्र कुमार जिला संगठन सचिव, यूनिट सचिव पालमपुर सुरजीत कुमार और सैकड़ों कर्मचारी, अधिकारी एवं पेंशनर्ज विरोध सभा में उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments

Close Menu