8 अगस्त।
Job done on fake certificate of tenth, nine postal servants of Shimla circle were dismissed.
फर्जी सर्टिफिकेट पर नौकरी हासिल करने वाले नौ और डाक सेवकों को बर्खास्त किया गया है। सभी शिमला डाक मंडल में नौकरी कर रहे थे। आरोपी हरियाणा के जींद के रहने वाले हैं। दसवीं के फर्जी सर्टिफिकेट पर काम करने वाले नौ डाक सेवकों को निकाला गया है। शिमला डाकघर में सभी काम करते थे। आरोपी जींद, हरियाणा के निवासी हैं। बीते दिन भी फर्जी सर्टिफिकेट से नौकरी पाने के तीन मामले पकड़े गए थे। ये तीनों डाक सेवक भी यूपी और हरियाणा से थे। माना जाता है कि आरोपियों को शिमला डाक मंडल के सब डिवीजन चौपाल और रोहड़ू की कई शाखाओं में नियुक्त किया गया था।
सब लोग एक से पांच वर्ष तक काम करते रहे। सानू ने कोटखाई के गुम्मा, साहिल ने भी गुम्मा, विक्रम ने बखोल, राकेश ने नागन, राकेश ने मतियाना के केलवी, रवि कुमार ने क्यारी के गलेहा, सुशील ने नेरवा के मधाना, अमन ने टिक्कर के डरारा, विकास ने धामी शाखा में काम किया। जांच में पता चला कि उनके दसवीं कक्षा के सर्टिफिकेट फर्जी थे। आरोपियों के फर्जी सर्टिफिकेटों में 600 में से 588 से 591 अंकों की सूची थी।
0 Comments