31 अगस्त।
सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के अधीन आने वाले दिनों में तीन जिलों के कालेज ही होंगे। प्रदेश सरकार इसकी अधिसूचना जल्द जारी कर सकती है। जानकारी के अनुसार सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के अंतर्गत अब मंडी, लाहुल-स्पीति और कुल्लू जिला के कालेज ही शामिल होंगे। कुल्लू जिला में भी आनी व निरमंड डिग्री कालेज को हिमाचल प्रदेश विवि के अधीन करने की योजना है। इसके बाद एसपीयू के अधीन तीन ही जिलों के कालेज शेष रह जाएंगे। गौर हो कि पूर्व जयराम सरकार के कार्यकाल में वर्ष 2022 में सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी की स्थापना की थी। वर्ष 2022 में अस्थायी कैंपस में विश्वविद्यालय का शुभारंभ कर दिया गया था।
तीन जिलों को छोडक़र शेष नौ जिलों के कालेज हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंडर आएंगे। सरदार पटेल विश्वविद्यालय मंडी के अंतर्गत आने वाले कालेजों की संख्या कम करने को लेकर पिछले दिनों से योजना चल रही थी। इसके बाद प्रदेश सरकार ने इस विषय पर कैबिनेट में चर्चा की और वहां से इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। ऐसा कर सरकार ने एक बार फिर एचपीयू की अहमियत को बरकरार रखा है।
0 Comments